जिला कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कोटपूतली-बहरोड ( भारत कुमार शर्मा) केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से देश में हुए विकास से आम लोगों को परिचित कराने के लिये प्रदेश सहित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ शनिवार को हो चुका है। यह यात्रा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में से गुजरेगी और केन्द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवायेगी। शनिवार को राजकीय लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज से विकसित भारत संकल्प यात्रा के चार रथों को रूट चार्ट एवं वाहन प्रभारी के साथ कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत तथा जिला कलक्टर श्रीमती शुभम चौधरी ने रवाना किया।
हरी झंडी दिखाने से पहले जिलेवासियों व सभी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुना तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का अभिभाषण सुना। इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया की भारत सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के लिए भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की हैं। उन्होंने बताया की यात्रा में आईईसी वैन द्वारा ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों तक पहुंचकर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरुक किया जाएगा।
कार्यक्रम अंतर्गत कल 17 दिसंबर को पंचायत समिति कोटपूतली की ग्राम पंचायत खड़ब, पंचायत समिति विराट नगर की ग्राम पंचायत तालवा, पंचायत समिति बहरोड की ग्राम पंचायत भगवाड़ी खुर्द, जाट गोनेड़ा पंचायत समिति बानसूर की ग्राम पंचायत भूपशेरा, हाजीपुर में वैन जाएंगी। कार्यक्रम में भारत सरकार की आयुष्मान भारत, पी0एम0 गरीब कल्याण अन्न योजना, दिनदयाल अन्तोदया योजना, पी0एम0 आवास योजना, पी0एम0 उज्जवला योजना,पी0एम0 विष्वकर्मा, पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित कुल 17 योजनाओं को सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम में कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, बहरोड़ विधायक जसवंत सिंह यादव, अलवर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश डागूर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, उपनिदेशक डीओआईटी सुनील मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।