जिला कलेक्टर ने 100 दिवसीय कार्य योजना का लिया ब्योरा, जिलास्तरीय अधिकारीयो की बैठक आयोजित

Mar 4, 2024 - 21:26
 0
जिला कलेक्टर ने 100 दिवसीय कार्य योजना का लिया ब्योरा, जिलास्तरीय अधिकारीयो की बैठक आयोजित

अधिकारियों को दिए निर्देश:तय समय सीमा में हासिल करें लक्ष्य


कोटपुतली - जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति, जिले में संचालित विकास कार्य, 100 दिवसीय कार्ययोजना, बजट घोषणा, विभागीय फ्लैगशिप योजना, संपर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निपटारा, मेरा अस्पताल मेरा वार्ड, सीएमआईएस पोर्टल, जिलों द्वारा राज्य स्तर पर निर्णयाथ प्रेषित प्रकरणों आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की।कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सभी विभागों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके विभाग के अंतर्गत संचालित आवश्यक सेवाओं से संबधित विकास एवं मरम्मत के कार्यों, बजट घोषणाओं से संबंधित चल रहे निर्माण कार्यों, 100 दिवसीय कार्ययोजना एवं फ्लैगशिप योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य को तय समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। वहीं 181, संपर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का समयबद्ध निपटारा भी सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की कोई भी अधिकारी रूटिन कार्यो के लिए मंडे मीटिंग में अनुपस्थित नहीं रहेंगे और यदि कोई अति आवश्यक कार्य होता है तो उसकी पूर्व सूचना दी जानी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य अभी तक शुरू नहीं हुए हैं उन्हें शुरू कर दें जिससे आदर्श आचार संहिता के कारण भी विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आए साथ ही उन्होंने सभी विभागाधिकारियो को निर्देश दिए की सभी विभाग अपने-अपने विभागों में चल रहे विकास कार्यों की सूची प्रदान करें जिससे उनका निरीक्षण किया जा सके। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि अंतर विभागीय मुद्दों का नोट बनाकर कलेक्ट्रेट ऑफिस में दें तथा इन मुद्दों की चर्चा मंडे मीटिंग में करें जिससे उनका समाधान त्वरित गति से हो सके। उन्होंने सीएमएचओ को अस्पतालों में पिछले महीने में हुई डिलीवरी, इनएक्टिव तथा अनयूज़्ड मशीनों की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को पालनहार तथा पेंशन योजना के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में होने वाली साइकिल वितरण के स्टेटस के बारे में पूछा तथा बच्चों को जल्द ही साइकिलों का वितरण करने के निर्देश दिए।जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे दैनिक जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवादों की निस्तारण रिपोर्ट,100 दिवसीय कार्ययोजना एवं उसके अनुसार साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट, निरीक्षण प्रारूप, विभिन्न विभागीय फ्लैगशिप योजना में प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से निश्चित समयावधि पर जिला मुख्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें।मीटिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, ट्रेजरी ऑफीसर अशोक कुमार वर्मा, डीएसओ संदीप मेहता, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता होतीलाल यादव,आईसीडीएस उपनिदेशक कीर्ति बालौरिया,जिला जनसंपर्क अधिकारी नितिन कुमार, उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................