जन जन तक पंहुचेगी केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएँ:ओटाराम
सिरोही (रमेश सुथार ) जोयला (शिवगजं) विकसीत भारत संकल्प यात्रा शिवगंज तहसील के ग्राम पंचायत जोयला पहुँची।आयोजित केम्प में उपस्थित नागरिको को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित विधायक ओटाराम देवासी ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार द्वारा निर्मित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुचाने के लिए वचनबद्ध प्रधानमंत्री मोदी जी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम चला कर यह प्रमाणित कर दिया है कि प्रधानमंत्री जी समाज में हर व्यक्ति के विकास की चिंता करते है।
विधायक देवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने हर योजना को पूरा करने की गारंटी ली है इसीलिए "मोदीजी की दी हुई गारंटी की गाड़ी" हर ग्राम पंचायत तक आई है। उन्होंने उपस्थित ग्राम वासियो तथा केम्प में डियूटी पर लगे अधिकारियो व कर्मचारियों को कहा कि हम सब मिल कर सांझा प्रयास करे ताकि जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी नागरिक वंचित नहीं रहेगा।
विधायक देवासी ने केम्प में डियूटी पर लगे नोडल अधिकार उपखण्ड अधिकारी शिवगजं से प्रत्येक विभाग की उपस्थिति और कार्य की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। तथा अनुपस्थित विभाग के अधिकारियो के प्रति नाराजगी प्रकट कर नोडल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए और कड़े शब्दों में कहा कि अपनी जवाबदारी नहीं समझने वाले किसी भी अधिकारी,कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। विधायक ने कहा कि नागरिको के लिए पार्टी संगठन और जन प्रतिनिधि भी सहयोग करने में जुट जाए ताकि आम जन को लाभ लेने में असुविधा नहीं होगी। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी लोगों को विकसित भारत के संकल्प की शफत दिलाई और कहा जी प्रधानमंत्री जी ने जो विकसित भारत का जो लक्ष्य निर्धारित किया है उस दिशा में हम सब मिल कर काम करेंगे। शिविर में शिवगजं प्रधान श्रीमती ललिता कुंवर,जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य केवा राम देवासी,उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी,भाजपा नेता विशन सिंह देवड़ा ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष पुखराज कुमावत, बाबूलाल मीणा ,सरपंच गुड़िया देवी, उप सरपंच रतन सिंह, सुरेश कुमार वैष्णव, छैलसिंह, छगन सिंह, कांतिलाल माली, झालाराम देवासी, धनाराम माली सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। ग्रामवासियो ने विधायक ओटाराम देवासी का स्वागत किया।