राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में पांचवें दिन राष्ट्रीय सेवा योजना में पालपुर गांव में किया श्रमदान
खैरथल ( हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत पांचवें दिन गोद लिए गए गांव पालपुर में जाकर श्रमदान और सर्वे कार्य किया गया। एन.एस.एस इकाई अ प्रभारी डॉ.सुचेता गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है,जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। स्वयं सेवकों द्वारा सती माता बीबी रानी मंदिर के परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई और आसपास की जगह पर बिखरी हुई प्लास्टिक की थैलियां,कप और अन्य वस्तुओं को कचरा पात्र में डाला गया साथ ही गांव में साक्षरता, टीकाकरण शौचालय की उपलब्धता पर सर्वे कार्य किया गया।ग्रामवासियों को टीकाकरण एवं साक्षरता का महत्व भी बताया। एन.एस.एस इकाई ब प्रभारी ममता कुमारी शर्मा ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि साफ सुथरा वातावरण न केवल अच्छा दिखता है,बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है।स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता पर रैली निकाली गई रैली के माध्यम से गांव के लोगों को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के लिए जागरूक किया गया।तत्पश्चात महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल और युगल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अदिति,राखी ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।मोनिका और छवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वयंसेवकों ने इस विशेष शिविर में भरपूर उत्साह दिखाया।