मुंडावर विधायक ललित यादव ने शुरू की धन्यवाद यात्रा
मुंडावर (देवराज मीणा ) मुंडावर विधायक ललित यादव ने चुनाव जीतने के बाद मतदाताओं के बीच पहुंचकर धन्यवाद यात्रा की शुरुआत आज पैतृक गांव फौलादपुर से की।फौलादपुर में की चौपाल, लोगों ने पहनाया 51 फीट लंबा साफा विधायक ललित यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग की बदौलत मुझे विधायक बनाया गया है। आप लोगों के बीच में आप लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा। पूरे विधानसभा क्षेत्र के गांव की चौपाल पर पहुंचकर लोगों को धन्यवाद करूंगा। साथ ही लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा कि मुंडावर का चुनाव विशेष कर जातिवाद पर होता आया है, लेकिन इस बार चुनाव जातिवाद पर न होकर जनता के बीच में रहने और लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाले को चुनाव में सभी जाति धर्म के लोगों ने मुझे विधायक बनाया गया है। फौलादपुर गांव की चौपाल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र चौधरी ने की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बाबूलाल यादव, विद्यासागर यादव, सुभाष फौजी, यशवंत मास्टर, दुर्गा प्रसाद मास्टर, रामजस मास्टर, एडवोकेट सुनील यादव, पूर्व प्रिंसिपल शंकर लाल यादव, कन्हैया लाल पंच, एडवोकेट वीरसिंह यादव, नरेंद्र चौधरी, दिलावर चौधरी, सूबेदार शेरसिंह चौधरी, महेंद्र ड्राइवर, रवि यादव, समेत ग्रामीण मौजूद रहे।