आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत असफलता नामक बीमारी को मारने की सबसे अच्छी दवा - कोमल शर्मा
भारतीय छात्रा भाला फेंक खिलाड़ी वर्षा शर्मा ने जिले में हासिल किया दूसरा स्थान
जयपुर. के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अचराबला (सांगानेर) में अध्ययन कक्षा 9 की छात्रा वर्षा शर्मा ने इतिहास रच दिया है. मजबूत इरादों से इतनी तीव्रता से भाला फेंका हैं कि भाला फेंक में उन्होंने जयपुर जिले से दूसरा स्थान प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल पर माता कोमल शर्मा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (सामाजिक कार्यकर्ता) व पिता हीरालाल शर्मा तथा जिले का नाम रोशन कर, धैर्य रखते हुए राज्य स्तरीय मुकाम पर पहुंचने का साहस जारी है। वर्षा शर्मा अचराबला गांव की रहने वाली छात्रा पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी अच्छी है इस के साथ सफलता पर विद्यालय परिवार सहित रिश्तेदारों, शहरवासियों तथा परिजनों ने बधाई व शुभकामनायें व्यतीत की, वर्षा शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर अपने भाव प्रकट करते हुए कहा की संघर्ष की मेरा जीवन है अन्धेरा है हर रास्ते में पर चलना तो मुझे ही होगा मुश्किलें हैं तो मुसीबतें हैं पर लड़ना तो मुझे ही होगा दिख रही न कोई रोशनी पर चलना तो मुझे ही होगा प्रतिकूल परिस्थितियां हैं पर भिड़ना तो मुझे ही होगा, खो गई हूं ज़िन्दगी के मेले में राह तकना तो मुझे ही होगा रास्ते में बहुत बाधाएं हैं पार करना तो मुझे ही होगा।
- रिपोर्ट- रितीक शर्मा