करोड़ों रुपए की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फांक रहा धूल: 6 माह से नहीं है चिकित्सक, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
मामला जयपुर के कानोता क्षेत्र का है जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता कमलेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया गौरतलब है कि पिछले 6 माह से कानोता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई चिकित्सक नहीं है जिससे ग्रामीणों को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में चक्कर काटने पड़ रहे हैं जहां सरकार एक तरफ निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने की जोर शोर से बात कर लगातार दावे कर रही है ऐसे में करोड़ों रुपए की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई चिकित्सक नहीं है महिलाओं की प्रस्तुति के लिए संबंधित कोई भी गायनोलॉजिस्ट नहीं है जिसके कारण प्राइवेट अस्पताल लगातार चांदी कूट रहे हैं।
नाराज ग्रामीणों ने राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस मौके पर पूर्व सरपंच मंजू बेरवा कालूराम किशन धानका संजय पंचोली अनिल कुलदीप महावर नंदकिशोर एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे