खेतों में खिले सरसों के पीले फूल जैसे मातृभूमि ने ओढ़ ली पीली चुनरी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) दिसंबर माह के दिनों मे रबी की फसल सरसों के खेतों में पीले फूल इस तरह से खिल रहे है। जैसे धरती माता मातृभूमि ने पीली चुनरी ओढ़ ली हो। ऐसा ही नजारा रविवार को क्षेत्र के ग्रामो के आसपास में देखने को मिला। कृषक प्रकाश प्रजापत ने बताया कि रबी के सीजन में सरसों की फसल को किसान पीले सोने की फसल कहते हैं। उपखंड क्षेत्र में जिले में पैदावार भी सरसों की अधिक होती है। इसलिए किसान इस सीजन में सरसों की फसल ज्यादा पैदावार करते हैं।