लापरवाह एवं भ्रष्ट अधिकारियों को बाहर भेजेंगे, कांग्रेस समर्थित अधिकारी होंगे जिले से बाहर
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) राजस्थान में भाजपा सरकार आने के बाद लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों को जिले से बाहर भेजा जाएगा। भाजपा प्रत्याशी रहे राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बना राम मीणा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट नरपत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में आमजन के कार्यों को प्राथमिकता मिलेगी और जो अधिकारी लापरवाह तरीके से आम जनता के काम को कांग्रेस सरकार में रोक कर बैठे रहे उन पर कार्रवाई करवाई जाएगी और ऐसे अधिकारियों को जिले से बाहर भेजा जाएगा। प्रत्याशी रहे व मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से राजस्थान की जनता ने स्पष्ट बहुमत देकर भाजपा की सरकार बनाई है। अब भाजपा सरकार भी आमजन के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी रहेगी। भाजपा का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है इसी मंत्र के आधार पर राजस्थान सहित जिले में भाजपा की सरकार कार्य करेगी। राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद कांग्रेस के कुशासन से आम जनता को मुक्ति मिल चुकी हैं। अब राज्य में सुशासन की स्थापना होगी और आमजन के हित में अधिक से अधिक कार्य किए जाएंगे। लापरवाह एवं भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों अपराधियों और भूमाफियाओ पर कार्रवाई कर बुलडोजर चलाया जाएगा।