लक्ष्मणगढ़ सीएचसी पर 7 मार्च को गैर संचारी रोगों का होगा निशुल्क इलाज
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) लूपिन ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से अलवर जिले में गैर संचारी बीमारियों की रोकथाम व सुधार हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम के अन्तर्गत कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 7 मार्च गुरुवार को प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विशाल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में स्वास्थ्य के गैर संचारी रोगों व अन्य रोगों के बचाव व स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए इलाज निशुल्क किया जाएगा।लुपिन ह्यूमन वेलफेयर रिसर्च फाउंडेशन और राजस्थान सरकार के साझा प्रयास से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणगढ़ में मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से मेडिकल टीम द्वारा एक दिवसीय कैंप लगाया जा रहा है। जिसमेबीपी,शुगर,एक्स-रे,सीबीसी आदि खून संबंधित जांच की जाएगी । ल्यूपिन फाउंडेशन के डॉ.रमेश यादव द्वारा मरीजो का निशुल्क इलाज एवं दवाइयां बचाव का परामर्श दिया जाएगा । इस कैंप में मोबाइल मेडिकल वैन स्टाफ व लूपिन फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहेंगे।