देश की संस्कृति की सत्य बातें दुनिया को दिखायें पत्रकार -आचार्य सुनील सागर
कामां पंचकल्याणक महामहोत्सव में पत्रकार सम्मेलन हुआ सम्पन्न
कामाँ (कमलेश जैन) श्री शांतिनाथ जिन बिम्ब पंचकल्याणक एवं गुरू मन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव कामसैन स्टेडियम कामां ( राजस्थान ) के अवसर पर जैन पत्रकार महासंघ का अधिवेशन परम पूज्य आचार्य श्री सुनील सागर महाराज ससंघ के सानिध्य , राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया की अधिवेशन का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया, इस अवसर पर परम पुज्य आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज ने कहा कि पत्रकार सच्ची बातें दुनिया के सामने दिखाएं, तीर्थ का संरक्षण हो, पत्रकार अपनी कलम निर्भीक निडर होकर चलाएं, साधु संतों के बिहार में पत्रकार अपनी अहम भूमिका निभाऐं, समाज में मिलकर चलें ,और जैन संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाएं।
राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने महासंघ की संगठन स्थिति पर प्रकाश डाला, और अवगत कराया कि महासंघ प्रतिवर्ष तीन वरिष्ठ-श्रेष्ठ पत्रकारों को सम्मान करता है। और क्षेत्रीय अधिवेशन अपने-अपने क्षेत्र में कराये जाने पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए महासंघ कार्य कर रहा है । पत्रकार अपनी छवि समाज में अच्छी बनाएं और महासंघ के माध्यम से धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में समाज का सहयोग प्रदान करें ।मुख्य संयोजक संजय जैन बडजात्या ने कहा कि प्रतिष्ठा महोत्सव 28 फरवरी से 4 मार्च तक विभिन्न धार्मिक, सामाजिक आयोजनों के साथ धूमधाम से संपन्न हो रहा है, इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आचार्य श्री की भव्य अगुवाई की व अपना अधिवेशन भी किया।
महोत्सव के अवसर पर आचार्य श्री ने निजी शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं में शिक्षकों को भी संबोधित किया इस अवसर पर हरीश जैन, अलवर , पुष्पेंद्र जैन सीकरी, ने भी अपने विचार प्रकट किये। अधिवेशन में अनूप जैन फिरोजाबाद प्रधान संपादक जैन सन्देश, वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश जैन कोसीकला मथुरा ,शरद जैन महालक्ष्मी चैनल दिल्ली, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जैन दिल्ली, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेंद्र बैराठी जयपुर, जिला संयोजक जयपुर चक्रेश जैन समाचार जगत जयपुर , दीपक गोधा जयपुर, दिगंबर जैन महासभा के मीडिया प्रभारी राजेंद्र बाबू गोधा फागी जयपुर , अभिषेक जैन बडजात्या झोंटवाडा जयपुर, हरीश जैन पंजाब केसरी अलवर , ज्ञानेन्द्र जैन राजस्थान टाइम्स अलवर , कार्यक्रम संयोजक विपिन जैन जुरेहरा , पत्रकार महावीर जैन कामां, पुष्पेंद्र जैन सीकरी ,जिनेंद्र जैन कठूमर , अशोक जैन कठूमर , निखिल कुमार जैन बडजात्या तीर्थ चैनल कामां आदि विभिन्न स्थानों से पत्रकार उपस्थित हुए। कार्यक्रम संयोजन संजय जैन सराफ ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन राष्ट्रीय कवि कमलेश जैन बसंत तिजारा एवं राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने किया।