दो दिवसीय पुनश्चचर्या प्रशिक्षण अभियान आमुखीकरण शिविर का हुआ शुभारम्भ
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम पंचायत समिति सभागार में राजस्थान पंचायती राज का दो दिवसीय पुनश्चचर्या प्रशिक्षण अभियान आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2021-22 का सोमवार को पंचायत समिति सभागार में शुभारंभ हुआ जो कि 28 मार्च से 29 मार्च तक 2 दिन लगातार चलेगा।
इस शिविर में पंचायत समिति क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी l भाग ले रहे हैं। सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ कोटकासिम वीडियो अन्नू फोगाट एवं कोटकासिम नायब तहसीलदार अरुण कुमार ने बीएसओ महेंद्र कुमार शर्मा, कोटकासिम सीबीईओ राजकुमार जैन की मोजुदगी में किया।
इस दौरान बाल विकास परियोजना के प्रतिनिधि ,जल विभाग से दिव्यांक त्यागी,पीओ पप्पूराम गुप्ता,ग्राम सेवक संघ के अध्यक्ष मनोज यादव आदि लोगों के साथ साथ ग्राम पंचायत तिगावा सरपंच संदीप शेरसिंह, घीकाका सरपंच कुलदीप चोधरी,आकोली सरपंच,उजोली सरपंच ओमप्रकाश मेघवाल,पुर से सरपंच प्रतिनिधि जसमेर जैलदार आदि लोग मौजूद रहे।