सैनिक की पत्नी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में मेनावास शेरपुर पहुंचे एसपी-डीएसपी
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम के शेरपुर मेनावास गांव में पिछले महीनों एक सैनिक के घर में चोरी ओर सैनिक की पत्नी कविता पर जान लेवा हमले की घटना को लेकर ग्राम वासीयों के बीच पहुंचे पुलिस जिला भिवाड़ी के एसपी शांतनु कुमार साथ ही मौके पर मौजूद रहे किशनगढ़ बास के डीएसपी अतुल अग्रे ।
इस बीच ग्रामीणों को डीएसपी अतुल अग्रे ने कहा की पुलिस अभी मामले कि जांच प्रत्येक एंगल से कर रही है। उन्होंने घर परिवार सहित ग्रामवासीयों से मामले को लेकर कई प्रकार की जानकारियां जुटाई ओर पूछ ताछ की।
- ग्रामीणों ने कि क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग
ग्रामीणों ने बढ़ते वारदातों के ग्राफ के मधयेनाजर क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की। इस पर डीएसपी ने कहा कि इस पर भी ध्यान दिया जाएगा साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी की गांव में जो भी व्यक्ति सामर्थ्य रखता है उसे अपने घर के बाहर भीतर सीसीटीवी केमरे लगवाने चाहिए।
इसके अलावा अब ग्राम पंचायत स्तर पर गांव की गली मोहल्ले के नुक्कड़ एवं चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने चाहिए। जिससे अपराधियों पर नजर रखने में काफी मदद मिलेगी साथ ही किसी भी प्रकार की वारदात होने पर अपराधियों तक पुलिस को पहुंचने में भी सुविधा होगी। इस दौरान पूर्व विधायक रामहेत यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश यादव व गांव के ग्रामीण लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।