ग्राम विकास अधिकारी के बिगड़े बोल पर भड़के वार्ड पंच: पाक्षिक बैठक का किया बहिष्कार कर SDM को सौंपा ज्ञापन

Mar 25, 2022 - 00:27
Mar 25, 2022 - 00:49
 0
ग्राम विकास अधिकारी के बिगड़े बोल पर भड़के वार्ड पंच: पाक्षिक बैठक का किया बहिष्कार कर SDM को सौंपा ज्ञापन
फोटो- पंचायत की पाक्षिक बैठक का बहिष्कार कर बाहर जाते हुए वार्ड पंच ए़ंव बहरोड़ विकास अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए।

बर्डोद (अलवर, राजस्थान) बर्डोद कस्बा स्थित पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को सुबह ग्राम विकास अधिकारी संजय गुप्ता के द्वारा एक वार्ड पंच के प्रति बिगड़े बोल के कारण मौजुद वार्ड पंचों ने  आयोजित पाक्षिक बैठक का बहिष्कार किया। साथ ही वार्ड पंचों ने सरपंच पूजा निंभोरिया ए़ंव ग्राम विकास अधिकारी को खरी खोटी सुनाई। पंचायत के वार्ड पंच राधेश्याम लखेरा,  रामकिशन शर्मा, बंसतलाल, इशान सिंह चौहान, आशा शर्मा, मंजु, अनीता, सुमित्रा मीणा, मुकेश वर्मा, , सहित  पंच प्रतिनिधि श्याम सिंह, बबली शर्मा, हवासिंह मीणा, राजेश कुमार, सहित अन्य ने बताया कि गत महिनों पूर्व ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान ग्रामीणों द्वारा पट्टे के लिए दिए गए आवेदनों के पट्टे जारी करने के लिए वार्ड पंच मनफूल सैनी ने ग्राम विकास अधिकारी संजय गुप्ता को पट्टे जारी करने के लिए बोला था। ग्राम विकास अधिकारी ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए कहा कि नहीं बनाऊंगा। और चालु बैठक में पंच मनफूल सैनी को बाहर जाने के लिए बोला। जिस पर मौजूद वार्ड पंच बिफर गए। मौके पर वार्ड पंचों की सरपंच प्रतिनिधि छोटेलाल बर्डोदिया, सरपंच पूजा निंभोरिया,से गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर नोंक-झोंक भी हुई। बाद में वार्ड पंचों ने बहरोड़ विकास अधिकारी के समक्ष जाकर ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी संजय गुप्ता के खिलाफ पद का दुरूपयोग करते हुए अभद्रता करने पर कार्यवाही करने के लिए एक लिखित शिकायत पत्र भी सौंपा। 

  • मनफूल सैनी  (वार्ड पंच ग्राम पंचायत बर्डोद) का कहना है कि-  सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी अपनी मनमानी करते हैं। आज चालु पाक्षिक बैठक में मेरे साथ गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया गया। इन लोगों की विकास कार्यों के प्रति कोई रूचि नहीं है। 
  • सरपंच पूजा निंभोरिया (ग्राम पंचायत बर्डोद) का कहना है कि: ग्राम विकास अधिकारी ने पंचायत की कोई आवश्यक रिपोर्ट  पहले तैयार करने के लिए बोला था। इसलिए कहा था कि नहीं बनाऊंगा।
  • संजय गुप्ता (ग्राम पंचायत बर्डोद विकास अधिकारी) का कहना है कि: मुझे पंचायत की एक आवश्यक रिपोर्ट तैयार करनी थी। ये लोग प्रेशर डाल रहे थे। इसलिए कह दिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है