अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा: उच्च न्यायालय के आदेशों पर नांगल लाखा में 1100 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के गांव नांगललाखा में हाईकोर्ट के आदेशानुसार 1100 बीघा जमीन पर खड़ी करोड़ों रुपए की फसल पर बानसूर प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की ओर सरकारी भूमि पर अतिक्रमियों की खड़ी सरसों तथा गेहूं की फसल को जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टरों की सहायता से नष्ट किया गया इस दौरान चार तहसीलों के उपखंड अधिकारी सहित भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा इस दौरान बानसूर, किशनगढ़, राजगढ़, नारायणपुर के उपखंड अधिकारी सहित भारी प्रशासन के लाजमे के साथ बानसूर प्रशासन गांव नांगललाखा में पहुंचा जहां 1100 बीघा जमीन से 5 जेसीबी तथा 10 ट्रैक्टरों की सहायता से खड़ी करोड़ों रुपए की फसल को 17 वें दिन नष्ट किया गया बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने बताया कि गांव नांगललाखा में हाईकोर्ट के आदेशानुसार 1100 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण कर वहां फसल को नष्ट करने के आदेश जारी किए गए थे 5 मार्च को बानसूर प्रशासन सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो ग्रामीणों की ओर से पुलिस तथा प्रशासन की टीम पर पथराव कर एक पटवारी को घायल कर दिया था और सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था इस संबंध में बानसूर तहसील दार जगदीश बेरवा द्वारा बानसूर थाना प्रति कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी करवाया गया था वही अतिक्रमण के दौरान पूर्व गांव में सन्नाटा पसरा रहा और प्रशासन ने अपनी कार्रवाई की है इस दौरान बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा, किशनगढ़ उपखंड अधिकारी ओपी सहारण, राजगढ़ उपखंड अधिकारी केशव मीणा, नारायणपुर उपखंड अधिकारी संजीव कुमार, बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, तहसीलदार जगदीश बैरवा, थानाधिकारी रविंद्र कविया,आरएसी का जाप्ता, क्यूआरटी टीम के जवान मौजूद रहे