राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान व योगाभ्यास
राजगढ़ : राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तहत चारों ईकाईयों के स्वयंसेवकों ने प्रातः योगाअभ्यास किया। प्राचार्य डॉ राव सज्जन सिंह ने बताया कि शिविर के दौरान एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी टीकम चंद मीना ने प्राणायाम और योग क्रियाओं के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात स्वयं सेवकों के लिए बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता डा. योगेंद्र सिंह सेहरा ने स्वयं सेवकों को पर्यावरण संरक्षण एवं वर्तमान में चल रही मौसमी बीमारियों के संबंध में जागरूक किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रतिराम जाटव ने भी स्वयं सेवकों को शिविर में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ भगत सिंह व राकेश कुमार मीना ने किया। कार्यक्रम में एनएसएस के चारो इकाइयों के स्वयंसेवक मौजूद रहे।