उदयपुरवाटी में मां शाकंभरी की चुनरी यात्रा 25 जनवरी को :मंगल गीत गाकर घर-घर चुनरी के बूटी लगाने का सिलसिला पूरे परवान पर
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 25 जनवरी को उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक माता की विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी l जिसको लेकर इन दोनों उदयपुरवाटी में तैयारियां पूरे परिवार पर है l जयपुर रोड पर नंद सिंह एवं सज्जन सिंह उर्मिल के आवास पर अन्नपूर्णा कंवर के नेतृत्व में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर मां शाकंभरी की चुनरी की बूटियां लगाई l आगामी 25 जनवरी को निकल जाने वाली विशाल चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां पूरे परवान पर हैं l मां शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनरी के बूटी लगाने का काम राजस्थान के कोने-कोने में चल रहा है एवं इसके साथ ही देश-विदेश में भी चुनरी के बूटियां लगाई जा रही है l चुनरी के बूटी लगाते समय महिलाएं मां सकराय वाली के भजनों पर जमकर झूमी l इस दौरान नवीनता कंवर, आशा कंवर, मोना कंवर ,वर्षा कंवर, चेकितान सिंह सहित कई महिलाएं मौजूद रही l