पीएम मोदी के सपने को साकार कर रहे ओपेश, हजारों बिजनेसमैन तैयार कर रहे
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में नए रोजगार देने से ज्यादा रोजगार पैदा करने वालों की बात कही है और इसी मिशन को लेकर ओपेश सिंह लगातार अपने प्रयास से बिजनेसमैन तैयार कर रहे हैं ताकि भारतीय बाजार यानी "लोकल टू ग्लोबल" का सपना साकार कर सके। ओपेश ने कहा है कि बिजनेसमैन कई लोगों को नौकरियां देते हैं जिसके चलते कर्मचारियों की जीवन स्तर में बदलाव आता है। रोजगार का ग्राफ बढ़ता है और देसी उत्पादों को विदेशों में एक नहीं पहचान मिलती है। ओपेश सिंह एक सफल बिजनेस मैन है, जो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनकर अपनी प्रतिभा दिखाई है। एक सफल आदमी बनने के साथ ही वह लगातार बिजेनस बूट कैंप का आयोजन कर रहे हैं जिसमें कई नए बिजनेस मैन को बिजनेस से जुड़े अनुभव साझा करते है। ओपेश सिंह ने एक बिजनेस का आयोजन किया जिसमें बिजनेस को आगे बढ़ाने के साथ उससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को साझा किया और अपने अनुभव साझा करते हुए नए बिजनेस मैन को बेहतर रणनीति के साथ आज के इस दौर में चल रहा है। बिजनेस के साथ समाजिक कल्याण भी प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने के ऐसे टिप्स दिए। उन्होंने अपने बिजनेस के साथ समाजिक कल्याण का भी पूरा ध्यान रखा है और जब भी थोड़ा समय मिलता है और आर्थिक कमजोर बच्चों के लिए कुछ नया करने की योजना बनाते है। उनका फाउंडेशन लगातार असहाय और कमजोर बच्चों की शिक्षा के साथ उनकी बेहतर लाइफस्टाइल बनाने का दिन रात प्रयास कर रहा है। इस कड़ी में आज आधार इंस्टीटूट को 21 हजार रूपए की आर्थिक सहायता करने का काम किया है। इस सहायता राशि से कमजोर बच्चों को सबल मिलेगा और आने वाले भविष्य में यह सहायता उनके बेहतर भविष्य का माध्यम बनेगी। हमारा प्रयास लगातार जारी रहेगा और ओपेस सिंह लगातार छोटे—छोटे प्रयास करके बच्चों के सपने सजोने का काम करेगा।