रैणी उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कीलपुरखेड़ा और प्रागपुरा पंचायत मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आमजन को किया लाभान्वित
डे-प्रभारी अधिकारी गौरव मित्तल एसडीओ का छुट्टी पर होने के कारण रैणी तहसीलदार पृथ्वीराज मीना रहे मौजूद :भाजपा प्रत्याशी बन्नाराम मीना की मौजूदगी मे ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी/कर्मचारीगण रहे मौजूद
रैणी(अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कीलपुरखेड़ा व प्रागपुरा पंचायत मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगाकर रैणी प्रशासन ने आमजन को भारत सरकार द्वारा संचालित (मोदी सरकार) द्वारा दी जाने वाली 17 जनहित योजनाओ की जानकारी दी गई और वंचित लाभार्थियो को इन जनहित योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए आमजन को चिन्हित भी किया गया है।
इस दौरान सभी विभागो के सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगण मौजूद रहे और बीजेपी मण्डल अध्यक्ष राकेश शर्मा व अन्य कई भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बन्नाराम मीना मौजूद रहे और बन्नाराम मीना ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो को आग्रह किया है कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जो शिविर लगाये जा रहे है इन शिविरो मे किसी भी तरह की लापरवाही नही करे और सभी अधिकारी टाइम टू टाइम कैम्प मे आकर आमजन को भारत सरकार द्वारा संचालित सभी जनहित योजनाओ के बारे मे सविस्तार से समझाये और वंचित लाभार्थियो को भी सभी योजनाओ का लाभ दिलाये।
इस दौरान रैणी एसडीओ गौरव मित्तल छुट्टी पर होने के कारण उनकी प्रभारी के रूप मे रैणी तहसीलदार पृथ्वीराज मीना रहे।
इसी तरह से सोमवार को यह शिविर मध्याह्न से पूर्व तो भूलेरी पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होगा एवं मध्याह्न पश्चात जामडोली पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होगा एवं इन कैम्पो मे सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।
मिडिया को यह सारी जानकारी भाजपा नेता एवं राजगढ़ विधानसभा प्रत्याशी बन्नाराम मीना के द्वारा दी गई है।