औचक निरीक्षण: भाजपा नेता ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, बोले- खामियां मिली तो होगी सख्त कार्रवाई
बदायूँ/यूपी ( अभिषेक वर्मा )
बदायूँ/यूपी- चेयरपर्सन दातागंज के पति वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गुप्ता उर्फ़ अनूप भैया ने दिन सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड में रैन बसेरे का निरीक्षण किया। आदर्श नगर पालिका परिषद दातागंज में मुसाफिरों के ठहरने के लिए नगर के रोडवेज बस स्टैंड में रैन बसेरा बनाया गया। आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए रैन बसेरे की व्यवस्था की गई हैं रात्रि में बाहर से आने वाले मुसाफिर निशुल्क विश्राम कर सकते हैं। इसके लिए दातागंज चेयरपर्सन दातागंज के पति वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गुप्ता उर्फ़ अनूप भैया ने अच्छी सुविधा को लेकर दिशा निर्देश जारी कर रखे थे, इसी क्रम में भाजपा नेता नितिन गुप्ता उर्फ़ अनूप भैया ने सोमवार को शाम रोडवेज पर रैन बसेरे व्यवस्था को परखा कर्मियों को कमी मिलने को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा तत्काल प्रभाव से रैन बसेरा के बिस्तरों को हर कीमत पर साफ रखें कई रजाइयों के कवर को बदलवाया एवं रेन बसेरा में लगी लाइटों को देखा साथ राहगीरों से वार्ता की जिसमे आसपास के दुकानदारों, राहगीरों ने सुलभ शौचालय को लेकर कहा कि यहां ताला लगा रहता है
जिसको सुनकर चेयरपर्सन के पति भाजपा नेता ने संबंधित को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दोबारा इस संबंध में शिकायत आई तो कार्रवाई की जाएगी तत्काल इस शौचालय को खुला रखें, साफ सुथरा रखें समय-समय पर निरीक्षण होता रहेगा लापरवाहों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा, इसके साथ ही चेयरपर्सन के पति भाजपा नेता ने सरकरी अस्पताल में पहुँच कर नलकूप का निरीक्षण किया। हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्ता करने पर चेयरपर्सन के पति भाजपा नेता ने बताया कि सर्दी को देखते हुए शासन के निर्देश पर मुसाफिरों को रात्रि में ठहरने के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है।रैन बसेरा में शौचालय, स्नानगृह के अलावा फोल्डिग चारपाई,गद्दे,चादर,तकिया और कंबल के साथ-साथ सैनिटाइजर, बाल्टी, शुद्ध पानी, प्रकाश व चिकित्सीय किट आदि हर जरूरी सामान की व्यवस्था की गई है
रैन बसेरों का औचक निरीक्षण समय समय पर होता रहेगा, खामियां मिली तो सख्त कार्रवाई होगी, आज नगर में रेन बसेरा का सारी व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया हैं सर्दी में रैन बसेरों में गर्म कपड़ों सहित गद्दे लगाकर यहां पर सोने की सारी सुविधा होगी इसके संबंध में अधिशासी अधिकारी को निर्देशित कर दिया हैं । जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग व्यवस्था की जाए , उन्होंने कहा कि ऐसे में कोई भी बहार का व्यक्ति हैं जो खुले आसमान के नीचे न रहे, ऐसे लोगों के लिए एक मात्र सहारा रैन बसेरा होता है। इस कड़कड़ाती हुई सर्दी में सोने की सुविधा की गई है। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को रैन बसेरा में कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी पर मुस्तैद रहने एवं साफ-सफाई रखने के आदेश दिए गए हैं इसमें किसी तरह की ढिलाई बरती गई तो कार्रवाई होगी। रैन बसेरा में ठहरने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न होने पाए, ठंड न लगे इसलिए पूरी रात के लिए अलाव की व्यवस्था करायी गई हैं।