रैणी की ग्राम पंचायत-भूलेरी व जामडोली मे सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित
रैणी तहसीलदार पृथ्वीराज मीना और रैणी बीडीओ नरेन्द्र शर्मा तथा बीजेपी कार्यकर्ताओ ने आमजन को जानकारी दी भारत सरकार की जनहित योजना
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भूलेरी और जामडोली मे सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित हुए ।
इन शिविरो मे आमजन को भारत सरकार की संचालित 17 जनहित योजनाओ के बारे मे सविस्तार से समझाई गई और आमजन से इनका लाभ लेने के लिए अपील भी की गई।
इस दौरान दोनो पंचायत सरपंच भी मौजूद रहे और इन्होंने भी आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओ का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान रैणी तहसीलदार पृथ्वीराज मीना व रैणी बीडीओ नरेन्द्र शर्मा सहित सभी विभागो सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारी व रैणी बीजेपी मण्डल अध्यक्ष राकेश शर्मा व राजा गैस ऐजेन्सी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी बीडीओ नरेन्द्र शर्मा के द्वारा दी गई है तथा शर्मा ने बताया कि ये कैम्प मध्याह्न से पूर्व भूलेरी मे व दोपहर बाद मे जामडोली पंचायत मे आयोजित हुए थे और बताया कि मंगलवार को ये शिविर मध्याह्न से पूर्व तो सालोली पंचायत मे व मध्याह्न पश्चात बबेली पंचायत मे आयोजित होगे इसलिए मिडिया के माध्यम से आमजन से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा आमजन कैम्प मे आकर मोदी सरकार की योजनाओ का लाभ लेवे।