राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड नौगांवा सैनी समाज की ओर से राजा शूरसैनी की निकाली शोभायात्रा
नौगांवा ,अलवर (छगन चेतिवाल)
राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड नौगांवा सैनी समाज की ओर से राजा शूरसैनी की शोभायात्रा बड़े ही हर्षोल्लाह से डीजे बाजो के साथ सैनी मंदिर से नौगांव कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई वापस सैनी समाज मंदिर पर समापन किया गया उप प्रधान अतर सिंह सैनी ने बताया कि सैनी जाति का इतिहास गौरवशाली व महान है सैनी शब्द की उत्पत्ति राजा शुरसैनी के नाम से हुई है वह एक पराक्रमी वीर योद्धा थे कभी वर्तमान के मथुरा नगर पर शुरसैनी का शासन हुआ करता था शूर शब्द का शाब्दिक अर्थ वीर बहादुर योद्धा होता है सैनी जाति की उत्पत्ति के बारे में मुख्य रूप से तीन मान्यताएं प्रचलित है शुरसैनी का जन्म महाभारत काल में हुआ था वह चंद्रवंशी क्षत्रिय थे प्राचीन ऐतिहासिक अभिलेखों के अनुसार45 वीं पीढ़ी में राजा विद्रित के पुत्र शुरसैनी हुए महाराजा शुरसैनी के वंशक ही सैनी कहलाए आज सैनी समुदाय के लोग सरकारी नौकरी ,शिक्षा, सेना, वकालत, प्रशासनिक सेवा व्यवसाय, प्रबंधन, इंजीनियरिंग ,चिकित्सा अनुसंधान ,टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य आदि में सेवाएं दे रहे हैं ऐसी भाईचारे की भावनाओं को लेकर आज नौगांव के राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड सैनी समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई इस मौके पर अतर सिंह सैनी उप प्रधान पंचायत समिति रामगढ़ राजीव सैनी अध्यक्ष नगर पालिका नौगांव मोतीलाल सैनी अध्यक्ष राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड नौगांवा महेश सैनी जिला अध्यक्ष सैनी महापंचायत शिव सुंदर सैनी ईश्वर सैनी सुन्हैडा संजय सैनी मोनू सैनी रमेश सैनी जतिन सैनी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे