खैरथल एसएचओ सीमा सिनसिनवार निलंबित, 5 दिन पहले मिला था चार्ज
व्यापारियों से मारपीट की शिकायत, आईजी की ने कार्रवाई
खैरथल तिजारा ( देवराज मीणा)
खैरथल -जयपुर रेंज आईजी ने खैरथल थाना प्रभारी सीमा सिनसिनवार को अनुशासनहीनता के मामले में निलंबित कर दिया है। एसआई सिनसिनवार के खिलाफ निर्दोष व्यापारीयों को थाने में अवैध रूप बंद करने और मारपीट की शिकायत मिली थी। प्राथमिक जांच के बाद कार्रवाई की गई। सिनसिनवार ने 5 दिन पहले ही खैरथल थाने का चार्ज संभाला था। रेंज आईजी उमेश चन्द्र दत्ता की ओर से जारी निलंबन आदेश में एसआई सिनसिनवार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उनका मुख्यालय कोटपूतली-बहरोड पुलिस जिला मुख्यालय की रिजर्व पुलिस लाइन में रहेगा। जानकारी के अनुसार एसआई सीमा सिनसिनवार खैरथल से कल से पहले ततारपुर थाना प्रभारी थीं। उन्हें 13 अक्टूबर 2023 को खैरथल थाने में दर्ज अनाज मंडी के व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी के एक प्रकरण को जांच सौंपी गई थी। सिनसिनवार का तबादला 12 दिसंबर को खैरथल थानाधिकारी पद पर हुआ और 15 दिसंबर को यहां चार्ज संभाला। आरोप है कि इस दौरान एसआई ने पीड़ित व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्हें धमकाने के लिए थाने लाकर मारपीट की। पीड़ित व्यापारी की स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद वे जयपुर में रेंज आईजी के समक्ष पेश हुए और शिकायत दी।