मेहंदी, पोस्टर एंव निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
राजगढ़। राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में महिला अध्ययन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मेहंदी, पोस्टर एंव निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य राव सज्जन सिंह की अध्यक्षता में किया गया। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.रजनी मीणा ने बताया कि प्रथम सत्र में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय "भारतीय राजनीति और महिला समाज" रहा। इस प्रतियोगिता में चेल्सी वर्मा प्रथम, काजल कुमारी शर्मा द्वितीय तथा काजल मीणा तृतीय स्थान पर रही और इसके निर्णायकगण डॉ. वर्षा खंडेलवाल तथा शिला बसवाल रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में संजना मीणा प्रथम, दिव्या सेन द्वितीय तथा नेहा वर्मा और अंजलि तृतीय स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता के निर्णायक सुश्री रचना जैन, डॉ. मीनाक्षी मीणा और मोना विजय रही। पोस्टर प्रतियोगिता में चेल्सी वर्मा प्रथम, काजल शर्मा द्वितीय तथा मीनाक्षी वर्मा तृतीय स्थान पर रही। इसके निर्णायक डॉ. गिरधारी लाल मीणा, डॉ. अशोक मीणा तथा डॉ. गजेंद्र महावर रहे। द्वितीय सत्र में महाविद्यालय में चल रहे सौंदर्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं को मैनीक्योर, पेडीक्योर, फेशियल आदि के गुण सिखाए गये। प्रशिक्षक मोना विजय ने घरेलू नुस्खे से सौंदर्य निखार के टिप्स छात्राओं को दिये। इस अवसर पर संकाय सदस्य एंव छात्राएं मौजूद रही।