प्रगति के पथ पर राजस्थान के ध्येय को साकार कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा

ग्रा.पं. बहरोज में ड्रोन डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से उन्नत कृषि तकनीक का किया गया प्रदर्शन - ग्रा.पं. अहीर, इकरोटिया, मुंडावर, बहरोज, रुंध, नाखनौल एवं निंबाहेड़ी में आयोजित हुए केंप - जिला प्रभारी अधिकारी भारत सरकार एवं जिला कलक्टर ने किया रुंध का निरीक्षण --- जिला प्रभारी अधिकारी भारत सरकार ने किया नाखनौल, इकरोटिया, पाटन अहीर एवं रुंध का निरीक्षण ----मुंडावर पंचायत समिति के 15 गांव में जल जीवन मिशन के तहत मिलेगा पानी

Dec 21, 2023 - 18:40
Dec 21, 2023 - 18:42
 0
प्रगति के पथ पर राजस्थान के ध्येय को साकार कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
        राजस्थान के विकास से राष्ट्र के विकास की और अग्रसर 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अंतर्गत जनसहभागिता के माध्यम से आमजन को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर घर-घर, गाँव-गाँव जाकर लाभान्वित किया जा रहा है| 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत् पांचवें दिन मंगलवार को 'मोदी जी की गारंटी' नाम से लोकप्रिय आईसी वैन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जनता के नाम प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश एवं प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबन्धित जनजागरूकता संदेश को लेकर जिले में निर्धारित रूट मेप के अनुसार खैरतल तिजारा के कोटकासिम पंचायत समिति के अहीर एवं इकरोटिया, मुंडावर पंचायत समिति स्थित ग्राम पंचायत बहरोज एवं रुंध तिजारा पंचायत समिति में स्थित ग्राम पंचायत नाखनौल एवं निंबाहेड़ी में पहुँची|
जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि प्रगति के पथ पर राजस्थान के ध्येय को साकार कर रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत् जनसहभागिता के माध्यम से आमजन को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर घर-घर, गाँव-गाँव जाकर लाभान्वित किया जा रहा है| साथ ही प्रमुख योजनाओं से संबन्धित गतिविधियों क्विज, स्किट आदि में आमजन जोश एवं उत्साह के साथ भाग ले रहें हैं और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जा रहा है| 'मोदी जी की गारंटी' के नाम से लोकप्रिय हो रहे इन जागरूकता रथों के पहुँचने पर संबन्धित ग्राम पंचायतों में आमजन नाच-गाकर, खुशियाँ मनाकर स्वागत कर रहें हैं| 
उन्होंने बताया कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' वंचित वर्ग के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है| इस अभियान का उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, 'हर घर जल' - जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक योजना आदि के प्रति जनजागरूकता फैलाना और जनसहभागिता के माध्यम से उन्हें अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक पहुंचाना है|
 जिला प्रभारी अधिकारी भारत सरकार एवं जिला कलेक्टर ने  ग्राम पंचायत नाखनौल, इकरोटिया, पाटन अहीर एवं  मुंडावर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रुंध का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत रुंध में जिला प्रभारी अधिकारी भारत सरकार राहुल यादव एवं जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका का स्वागत सत्कार किया गया। इसके उपरांत केंद्रीय पर्यवेक्षक नें कैंप का निरीक्षण कर वहां उपस्थित आमजन को विकसित भारत की शपथ दिलाई और कैंप क्विज में विजेता रहे ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान कैंप में कई सांस्कृतिक गतिविधियों व धरती कहे पुकार के नाइट बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। केंद्रीय पर्यवेक्षक द्वारा ग्राम पंचायत रुंध में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी अधिकारी भारत सरकार ने  कैंप में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उज्जवला योजना के लाभार्थी को मौके पर गैस कनेक्शन वितरित करवाए।
जल जीवन मिशन कैंप प्रभारी ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत मुंडावर पंचायत समिति के 15 गांव में हर घर के अंदर जल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 गांव में कुल 4612 कनेक्शन किए जाएंगे जिनमें 13 ट्यूबवेल व पाइपलाइन के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी दीनबंधु सुरोलिया ने बताया कि उक्त आईसी वेनों के पहुँचने पर संबन्धित ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों,  विभागीय अधिकारियों, कर्मचारिओं एवं लाभार्थियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया जा रहा है| स्वागत के पश्चात आईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का "प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश" प्रदर्शित किया जा रहा है| उसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट तथा लोकसांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से जिलेवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाकर तुरन्त ही मौके पर वंचित पात्र व्यक्तियों को संबन्धित योजनाओं से जोड़ा भी जा रहा है| 
एसडीएम मंडावर प्रियंका बडगूजर के निर्देशन में ग्रा.पं. बहरोज में ड्रोन डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से कृषि हितधारकों के समक्ष उन्नत कृषि तकनीक का प्रदर्शन किया गया|
कार्यक्रम के दौरान 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने इन योजनाओं से जुड़े अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भाजनलाल शर्मा का आभार जताया|
इस अवसर पर 'धरती कहे पुकार के' का नाट्यमंचन एवं स्वच्छता गीत का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया| वहीं भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई|
*22 दिसंबर को होगा इन स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन*
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 22 दिसंबर को खैरथल तिजारा की पंचायत समिति मुंडावर की ग्राम पंचायत रानोठ एवं ततारपुर, तिजारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झिवाणा एवं मायापुर, पंचायत समिति कोटकासिम की ग्राम पंचायत बिलाहेडी व बगाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा|
कार्यक्रम के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, संबंधित उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य संबन्धित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, लोक कलाकार एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे|

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है