मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पैतृक गांव अटारी में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन
भरतपुर, 21 दिसंबर। अध्यक्ष बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, अटारी पंचायत समिति-नदबई राकेश शर्मा ने बताया कि सहकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम पंचायत अटारी में 21 दिसम्बर को बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति लि० अटारी के गठन की स्वीकृति जारी करते हुए पंजीयन प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया है। जिससे अटारी ग्राम पंचायत के क्षेत्र में आने वाले ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड पडी है। राकेश शर्मा, अध्यक्ष, बहुउद्धेशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति लि० अटारी द्वारा अवगत करवाया गया कि क्षेत्र के ग्रामीणों की लम्बे समय से चली आ रही मांग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने के चन्द दिनों में ही पूरी हो गई है। जिसके लिए ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामीणों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। नई सहकारी समिति के गठन से ग्रामीणों को अपने घर के नजदीक ही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित लगभग 500 से अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। क्षेत्रवासी कृषकों को प्राथमिकता से अल्पकालीन ऋण प्राप्त हो सकेगा। इसमें अतिरिक्त बिजली पानी के बिल जमा कराने, रेल बस, हवाई जहाज के टिकट बुक कराने, गोदाम भण्डारण, खाद-बीज, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पेट्रॉल-पम्प, एलपीजी, जन औषधि केन्द्र जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के कृषक एवं आमजन प्राप्त कर सकेंगे। राकेश शर्मा वर्तमान अध्यक्ष, बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति लि० अटारी द्वारा नई ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन के लिए सराहनीय प्रयास किया गया। जिसके लिए ग्राम पंचायत वासियों द्वारा उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री राकेश शर्मा, अध्यक्ष द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया तथा उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, भरतपुर सत्येंद्र सिंह मीणा एवं प्रबंध निदेशक, केन्दीय सहकारी बैंक लि० भरतपुर उमेश चन्द शर्मा को धन्यवाद दिया। जिनके त्वरित एवं सार्थक प्रयासों से नई समिति का गठन हो सका। इस अवसर पर विकास कुमार जैन, मुख्य प्रबंधक, बैंक, विजय कुमार अग्रवाल, सहायक अधिशाषी अधिकारी, बैंक, विष्णु सिंह, प्रबंधक, ऋण, दीपक सिंह, शाखा प्रबंधक, शाखा नदबई, बलदेव सिंह, कार्यकारी ऋण पर्यवेक्षक, प्रेमसिंह, मुख्य कार्यकारी, गगवाना ग्राम सेवा सहकारी समिति लि० एवं बैंक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
---0---