डीग के गांव खोहरी में हरियाणा से लौटा व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव
डीग भरतपुर
डीग -3 जून डीग के गांव खोहरी में एक युवक की बुधवार को कोविड 19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके निकटतम संपर्क में आने वाले उसके सहित लोगों को भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल भेजा गया है ।जबकि तीन लोगो को गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं कोरनटाइन किया गया है।
जनूथर पी एच सी के प्रभारी डॉक्टर पीयूष शुक्ला ने बताया है की गांव खोहरी निवासी युवक 10 मई को हरियाणा के पाटोदी से अपने गांव खोहरी लौटा था उसे उस समय होम क्वॉरेंटाइन किया गया था 28 मई को उसका कॉमेडी 19 की जांच के लिए जनूथर पीएससी पर सैंपल लेकर भरतपुर भेजा गया था जिसकी आज बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसकी सूचना मिलते ही विकास अधिकारी डॉ दीपाली शर्मा व जनूथर पीएससी प्रभारी डॉ। पीयूष शुक्ला मेडिकल टीम के साथ गांव खोहरी पहुंचे और युवक सहित 6 जनों को भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल भिजवाया जबकि तीन लोगो को गांव के सरकारी स्कूल में कोरन टाइन किया गया । विकास अधिकारी डॉक्टर दीपाली शर्मा ने ग्राम पंचायत प्रशासन कोगांव खोहरी के कुम्हार मोहल्ला क्षेत्र मैं आवागमन के रास्तों को बंद कर लोगों को घरों के भीतर रहने को पाबंद करने ओर डीग से फायर ब्रिगेड बुलाकर कर सैनीटाइज की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट