पाली पुलिस की बड़ी कामयाबी हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 600 कार्टून किए बरामद

तेल टैंकर की आड में हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध शराब आरोपी टैंकर चालक गिरफ्तार शराब तस्करी में लिप्त वाहन को पुलिस ने किया जप्त

Jun 4, 2020 - 03:08
 0
पाली पुलिस की बड़ी कामयाबी हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 600 कार्टून किए बरामद

पाली 

जिला पुलिस अधीक्षक पाली श्री राहुल कोटोकी द्वारा जिले में कोरोना वायरस कोविड 19
के चलते लोक डाउन के तहत अवैध शराब परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान
के तहत डॉ तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली तथा श्री छुगसिंह सोढा वृत्ताधिकारी पाली
शहर के निर्देशानुसार श्री गौतम जैन नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली पाली के नेतृत्व में श्री
राजदिपेन्द्रसिंह उनि प्रभारी जिला विशेष टीम पाली एंव श्रीमती शारदा उनि पुलिस थाना कोतवाली
पाली की टीम द्वारा मुखबिरी ईत्तला के आधार पर संयुक्त नाकाबन्दी के तहत आज दिनांक   3-6-2020 को प्रातः राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर पाली सदर थाने के पास स्थित ओवरब्रीज पर नाकाबन्दी के दौरान सोजत की तरफ से एक टैंकर नंबर GJ 12 Az 5557 को रूकवाकर टेंकर चालक श्री भावाराम पुत्र श्री किशनाराम जाति भील उम्र 32 साल पैशा ड्राईविंग निवासी बूठ राठौडान पुलिस
थाना चौहटन जिला बाडमेर के कब्जे से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 600 कार्टून बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 40 लाख रूपये है।

मुकेश कुमार की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow