नगर पालिका को मिली 3000 लीटर भराव क्षमता की बड़ी दमकल
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खा) तखतगढ़ कस्बे के नगर पालिका को 20 जून को नगर पालिका में बजट घोषणा वर्ष 2020- 2022 के तहत आवंटित दमकल वाहन स्वायत्त शासन विभाग जयपुर द्वारा तखतगढ़ नगरपालिका को 3000 लीटर कि क्षमता की बड़ी दमकल वाहन सोमवार शाम को भेजा गया । दमकल वाहन नगर पालिका में पोस्ते ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर साईं व कांग्रेस के जिंदाबाद के नारे लगने सुरू हुए। स्वायत्त शासन विभाग के कार्मिकों जुन माह तक तखतगढ़ नगर पालिका को एक बडी दमकल वाहन भेजें जाना का आश्वासन दिया गया था। ज्ञातव्य रहे कि गत माह तखतगढ़ नगर पालिका से नगर से पूर्व नगर अध्यक्ष नगर कांग्रेश भंवर मीना एवं पार्षद राजू कुमावत ने स्वायत्त शासन के दमकल विभाग में मांग पत्र सौंपकर जल्दी से जल्दी दमकल वाहन उपलब्ध करवाने के लिए पत्र सौंपकर अगवत करवाया था। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी ने बताया कि मंगलवार को नये दमकल वाहन का विधिवत पूजा अर्चना कर दमकल के अगले टायर के नीचे नारियल डालकर आगे बढ़ाया तेजी ने यह भी बताया आये दिन आग लगने कि घटना को देखते हुए हमारे नगर पालिका कि छोटी दमकल पोंछ नही पाती थी । यह रहें मोजूद। अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी, रतन सांखला , आकाश त्रिवेदी , गोपाल चौहान , पार्षद राजेश कुमावत, कानाराम प्रजापत, भंवर मीना , सफाई निरीक्षक मुकेश माली , पेमाराम माली भैराराम मीना , लक्ष्मण घांची, प्रशान्त मेवाड़ा सुरज वाल्मीकि अन्य गण मौजूद रहे