दूल्हा क्लीन शेव होगा तो ही कर सकेगा शादी ,19 गांवों के लिए फरमान

Jun 16, 2022 - 13:08
Jun 16, 2022 - 23:38
 0
दूल्हा क्लीन शेव होगा तो ही कर सकेगा शादी ,19 गांवों के लिए फरमान

पाली / राजस्थान

वर्तमान समय में चल रहे फैशन के दौर में दूल्हे के प्रकार की दाढ़ी बढ़ाकर रस्में निभा रहे हैं जिसे लेकर कुमावत समाज के 19 खेड़ा (गांवो) में रहने वाले किसी भी परिवार की शादी में अब दूल्हा क्लीन सेव होगा तो ही शादी कर सकेगा

पुराना बस स्टैंड स्थित मारू कुम्हारों की बगीची में आयोजित हुई बैठक में कुमावत समाज के लोगों का तर्क था कि विवाह एक संस्कार है और इसमें दूल्हे को राजा के रूप में देखा जाता है जबकि आज के फैशन के दौर में दूल्हे के इस प्रकार की दाढ़ी बढ़ाकर रस्में निभाते नजर आ रहे हैं समाज के लक्ष्मण टांक व बोहराराम मालवीया ने कहा कि उन्हें फैशन मंजूर है लेकिन शादी में इस तरह नहीं ।  सभी खेडो के प्रतिनिधियों की तालियों की गूंज के बीच इस प्रस्ताव को पारित किया गया 

बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए :- 

 :-  शादी में डीजे लाकर घर पर लगा सकते हैं लेकिन डीजे के साथ बिंदौली नहीं निकाली जा सकेगी।

 :- सगाई-दस्तूर में अब दुल्हन के कपड़ाें के साथ अधिकतम 2 ताेला साेना, चांदी के 2 जाेड़ी छड़ा व चांदी का कंदाेरा चढ़ाया जा सकेगा।

 :-  मायरे में अधिकतम 5 ताेला साेना, आधा किलाे चांदी व 51 हजार रुपए नकद दिए जा सकेंगे।

 :-  विवाह, आणा, मृत्युभाेज, ढूंढ, सगाई आदि के मौके पर होने वाली समाज की सभा में अफीम व तिजारा पर राेक लगाई गई है। गंगाप्रसादी में एक ही मिठाई रखी जाएगी। वह भी सीरा या लापसी में से एक होगी।

 :-  हल्दी की रस्म में पीले कपड़े, पीले फूल, पीले शृंगार आदि के नाम पर हो रही फिजूलखर्ची पर भी लगाम करने का निर्णय हुआ। यह रस्म पुरानी परंपरानुसार ही निभानी होगी।

 :-  बैठक में पाबंद किया गया कि संबंधित 19 गांवाें के लोग भले ही देश के किसी भी काेने में रहें, उन्हें इन फैसलों की पालना करनी होगी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................