जिला कलेक्टर ने किया जिले के विभिन्न आंगन बाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया
कोटपूतली-बहरोड़।(बिल्लूराम सैनी) जिला कलेक्टर शुभम चौधरी कोटपूतली पंचायत समिति के दौरे पर रही इसी दौरान उन्होंने कोटपूतली की विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों क्रमशः मोहनपुरा तथा जोधपुरा का निरीक्षण किया।अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा नवनिर्मित महरमपुर राजपूत,आंगनबाड़ी केंद्र का किया उद्घाटन भी किया ।
गोद भराई कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन - इसी दौरान जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने आंगनबाड़ी केंद्र मरहमपुर राजपूत में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत गर्भवती महिला मधुबाला की गोद भराई का कार्यक्रम भी किया जिसमें उन्हें चुनरी ओढाई गई तथा फल-फ्रूट, नारियल और पोषण किट भी वितरित किया गया साथ ही 15 गर्भवती धात्री महिलाओं को पोषण किट वितरित किया गया जिसमें खजूर, मूंगफली, चना इत्यादि पोषणकारी खाद्यान्न सम्मिलित थे और आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित 15 बच्चों को प्री-स्कूल किट का वितरण भी किया गया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने बच्चों से गिनती, कविता, चित्रों और रंगों के नामों आदि के बारे में पूछा। बच्चों ने भी पूरे सहज भाव से कलेक्टर श्रीमती चौधरी के समक्ष गिनती, कविता आदि की प्रस्तुति दी।आधारभूत संरचना, आवश्यक सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल व्यवस्था, स्टॉक रजिस्टर आदि की जानकारी ली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार और किताबों के बारे में जाना।साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ सतपाल यादव को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए और अधिक खिलौनों की व्यवस्था करने के लिए तथा जिले में प्रत्येक आंगनवाड़ी का बेहतर ढंग से संचालन हो और बच्चों को नियमित रूप से नाश्ता, मध्याह्न भोजन, आदि का वितरण हो। प्रत्येक आंगनवाडी केंद्र पर साफ-सफाई और स्वच्छता की व्यवस्था हो। बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण हो के निर्देश दिए।इसी दौरान मोहनपुरा केंद्र में कार्यरत एक कार्मिक को स्टॉक रजिस्टर समय पर प्रस्तुत नहीं करने के कारण नोटिस जारी किया गया।निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ सतपाल यादव, अल्ट्राटेक सीमेंट ईकाई प्रमुख नितिन दुराफे, नवनीत जेटली(मानव संसाधन), राजेंद्र कुशवाहा (सीएसआर प्रमुख) आंगनबाड़ी सुपरवाइजर संतरा यादव मौजूद रहे।