साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान जारी
कोटपुतली (बिल्लूराम सैनी)
कोटपुतली स्थित डिजिटल कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी पर“साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान” आयोजित किया गयाlडिजीटल कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी के निदेशक पुष्पेन्द्र यादव ने सभी विधार्थीयो को बढ़ते हुए साइबर अपराध की रोकथाम के उपाय बताकर जागरूक किया की किस प्रकार से हम अपने आप को साइबर चोरो से सुरक्षित रख सकते है।जैसे लिंक भेजकर , या कोई एप्प डाउनलोड करवाकर हमारे डाटा को चोरी कर लेते है या बैंक खाते से पैसे चुरा लेते है या फिर हमारे नाम से फर्जी सिम कार्ड जारी करवा लेते और हम कुछ नही कर पाते है।प्रोग्राम के मुख्य अतिथि अनिल शर्मा (पत्रकार),दीपक वशिष्ठ (पत्रकार)राजेश चौधरी (अशोका कोचिंग) ,प्रमोद यादव (नाईस कम्प्युटर ) रहे।राजेश चौधरी जी ने बताया की आज के दिन विधार्थी को चकाचोंध भरी जिन्दगी से कैसे बचा जा सकता है और कैसे अपने आप को सुरक्षित रख सकते है
दूसरी और बढ़ता हुआ डिजिटल युग है इसमें बच्चो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी व आरकेसीएल द्वारा चलाया जा रहा टॉप ट्रेंडिंग कोर्स “डिजिटल मार्केटिंग”के बारे में विधार्थियों को बताकर उन्हें घर बैठे इनकम करने का तरीका बताया गया l
डिजीटल कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी के व्यवस्थापक सुरेन्द्र यादव व मैनेजर प्रियंका यादव ने अतिथियो का माल्यार्पण कर उनका आभार व्यक्त किया l
इस कार्यक्रम में उनकी पूरी टीम साइबर एक्सपर्ट अशोक कुमार,कृष्ण यादव ,मनोज(एप्प डेवलपर) ,विजय ,प्रवीण यादव,विक्रम,अंकित, अशोक कुमावत आदि ने साइबर सुरक्षा जागरूकता व डिजिटल साक्षरता अभियान पर अपने अपने विचार रखे ।