महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का आयोजन 24 एवं 25 दिसंबर को
भरतपुर, 22 दिसंबर। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह 2023 का आयोजन 24 एवं 25 दिसम्बर को किया जायेगा।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने दो दिवसीय महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के आयोजन के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में 24 एवं 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे किला स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर पवित्र यज्ञ के आयोजन के साथ ही समारोह का आगाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय संग्रहालय में प्रातः 11 बजे से विद्यालयी छात्र-छात्राओं की राधा कृष्ण एवं महापुरूषों पर आधारित पोशाक प्रतियोगिता, दोहपर 12 बजे सेंड आर्ट प्रदर्शनी, दोहपर 12ः30 बजे चित्रकला मंेहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता, अपरान्ह 3 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम में महाराजा सूरजमल पर आधारित क्विज प्रतियोगिता, सांय 4 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम में वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा तथा सांय 7 बजे विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर को शौर्ययात्रा प्रातः 10 बजे से महाराजा सूरजमल यातायात चौराहे से प्रारम्भ होकर किशोरी महल स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर 12 बजे पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। दोपहर 12 बजे एमएसजे कॉलेज ग्राउण्ड में सेंड आर्ट प्रदर्शनी, सांय 5.30 बजे गंगा मंदिर में फूल बंगला झांकी, दीपमाला एवं आरती का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सांय 7 बजे विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
---0---