राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ
कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
कोटपूतली के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ हुआ। शिविर का आरम्भ सरस्वती माँ की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्राचार्य महोदय ने अपने उदबोधन में स्वयंसेवकों को दैनिक जीवन में दूसरे लोगों के काम आने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि हमें सड़क पर चलते समय दुर्घटनाग्रस्त व्यक्यिों की सहायता करनी चाहिए। ना कि खड़े होकर वीडियों बनाना चाहिए। कार्यक्रम के आरम्भ में कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार आर्य ने शिविर की रूपरेखा के बारे में प्रकाश डाला तथा शिविर के दौरान प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों के बारे में स्वयंसेवको को अवगत करवाया। वरिष्ठ संकाय सदस्य सुरेश कुमार यादव ने स्वयंसेवको को राष्ट्रीय सेवा योजना ध्येय वाक्य "मैं नही आप' के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हमें स्वयं से पहले सामने वाले इंसान के बारे में सोचना चाहिए। प्रो मधु नागर ने विद्यार्थियों को "जॉय ऑफ गिविंग" के बारे में बताते हुए कहा कि हमें समाज को सकारात्मक सोच प्रदान करनी चाहिए तथा अपने घर व आसपास के वृद्ध जनों का सम्मान करना चाहिए। प्रो. उर्मिल महलावत ने स्वयंसेवकों को मोबाईल से दूर रहने के बारे में बताया।कार्यक्रम के दौरान स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा रिया जाखड़ ने देशभक्ति कविता का वाचन किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक सज्जन सिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र केशव शर्मा, छात्रा रिया जाखड ने किया। इस अवसर पर प्रो अनुभा गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदमा मीणा, नरेन्द्र कुमार मीणा सहित बडी संख्या में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाऐं उपस्थित रहें।