बॉलीवुड स्वीप प्रतियोगिता के लिए आवेदन तिथि 4 नवंबर से बढ़ाकर अब 30 नवंबर तक, विजेताओं को मिलेंगे 5000 रूपए तक के इनाम
कोटपुतली बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा) आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरुकता लाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्वीप गतिविधियों के साथ ही नवाचार भी किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा बॉलीवुड स्वीप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में आम जन के भारी उत्साह को देखते हुए बॉलीवुड स्वीप प्रतियोगिता के लिए आवेदन तिथि 4 नवंबर से बढ़ाकर 23 नवंबर मध्य रात्रि 00.00 करने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कोटपूतली - बहरोड़ जिले में किसी विधान सभा क्षेत्र में मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाता होना चाहिये जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो । अपनी प्रविष्टि के साथ नाम, आयु, पिता का नाम, पता, विधान सभा क्षेत्र का नाम सहित अपने मतदाता पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) या आधार कार्ड की प्रति संलग्न करनी होगी। मतदाता जागरूकता से संबंधित भेजे गये डायलॉग से संबंधित मूवी का दृश्य, ओरिजनल मूवी का नाम व ओरिजनल डायलॉग मूवी का दृश्य संलग्न उदाहरण के अनुसार भेजना होगा। प्रतियोगी बॉलीवुड डायलॉग को मतदाता जागरूकता अपील से जोडते हुयें मतदाता अपनी प्रविष्टि वाटसऐप मोबाईल नम्बर 9672530570 या ईमेल आईडी sveepktpbeh@gmail.com पर भेज सकते है। एक व्यक्ति एक से अधिक प्रविष्टि भी भेज सकता है। 23 नवम्बर 2023 समय 11.59 PM तक प्राप्त प्रविष्टियों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेष्ठ प्रतियोगियों को 25 जनवरी 2024 राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा ।पुरस्कार राशि प्रथम स्थान के लिये 5000 रू द्वितीय स्थान के लिये 3000 रू तथा तृतीय स्थान के लिये 2000 रू होगी।