डाटा मिलने पर हुआ खुलासा, जिले के निजी विद्यालयों ने 377 स्टूडेंट्स को आरटीई के तहत अपना बताकर 24.73लाख रुपए का किया घोटाला अब होगी मान्यता रद्द

Dec 24, 2023 - 09:09
Dec 24, 2023 - 14:34
 0
डाटा मिलने पर हुआ खुलासा, जिले के निजी विद्यालयों ने 377 स्टूडेंट्स को आरटीई के तहत अपना बताकर 24.73लाख रुपए का किया घोटाला अब होगी मान्यता रद्द

भरतपुर ....शिक्षा के अधिकार अधिनियम( राइट टू एजुकेशन )के तहत बड़ा घोटाला सामने आया है। जिले में करीब 350 निजी विद्यालयों ने 377 स्टूडेंट्स आरटीई में नहीं होने के बाद भी सरकार के 24.73 लाख रुपए का घोटाला किया है। इन निजी विद्यालयों पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए शिक्षा विभाग ने निदेशालय बीकानेर को पत्र लिखा है ।उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा भरतपुर - डीग जिले में 826 स्टूडेंट्स के सरकारी विद्यालय और निजी विद्यालयों में दोहरा नामांकन होने का संदेह व्यक्त किया था ।जिसमें जांच करने के बाद करीब 350 निजी विद्यालयों द्वारा 377 स्टूडेंट्स को आरटीई के तहत अपना स्टूडेंट बताकर 24.73 लाख रुपए का चपत राज्य सरकार को लगा दिया है ।शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों से कानूनी कार्यवाही के साथ ही उक्त राशि को वसूलने की कवायत शुरू कर दी है।राज्य सरकार के आदेश के बाद इन पर कार्यवाही की जाएगी। इस घोटाले में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी संदेह के घेरे में है।निजी विद्यालयों द्वारा किये गए घोटाले में भरतपुर में सीनियर सेकेंडरी के 142 स्टूडेंट्स के 10.2 लाख तथा एलिमेंट्री के 123 स्टूडेंट्स के 7. 20 लाख रुपए की राशि विभाग द्वारा वसूली जाएगी। वहीं डीग में निजी सेकंडरी विद्यालयों में 35 स्टूडेंट्स के 2.04 लाख एवं एलिमेंट्री निजी विद्यालयों में 77 छात्रों के 5.3 लाख रुपए की राशि वसूली जाएगी।

 इन तीन केसों से समझे आरटीई में गड़बड़ी का गणित

 1. सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे में 2020 में कक्षा 7 में एक और 2021 में दो छात्रों का दाखिला हुआ। एकेजी पब्लिक स्कूल से उक्त छात्रों के 28,935 रुपए पुनर्भरण का दावा किया गया ।इस राशि की वसूली की जाएगी और कार्यवाही होगी2. राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठिकरिया के दो स्टूडेंट्स कक्षा 4 और कक्षा 3 के नाम रोशन पब्लिक स्कूल में भी पाया गया। इस विद्यालय से 20 हजार 800रुपए की राशि को वसूलने योग्य बताया गया है।

3. प्राथमिक स्कूल बाबरी में कक्षा 5 में श्री आरसी सिंह सेकेंडरी स्कूल नगला कुरबारिया में भी आरटीई में नामांकन मिला। इस विद्यालय से विभाग 12100 की राशि वसूली जाएगी ।

ऐसे पता चला लाखों रुपए का घोटाला

विभाग ने सरकारी विद्यालयों में यूनिफार्म सिलाई देने के लिए बच्चों का डाटा तैयार किया और आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों के लिए सिलाई भुगतान के लिए डाटा तैयार किया ।जिसमें हजारों बच्चों का नाम मैच कर गया और कई दोहरा नामांकन भी मिला। जिसको देखकर विभाग दंग रह गया। उसके बाद विभाग द्वारा डाटा मैच बच्चों की जांच कराने का फैसला लिया। जांच में लाखों रुपए का घोटाला सामने आया।

24. 5 लाख रुपए वसूले जाएंगे -  सेकेंडरी स्कूल- 177 विद्यार्थी ,12.3 लाख रुपए बसूलेंगें, एलिमेंट्री स्कूल- 200 विधार्थी 12.50 लाख रुपए बसूलेंगें ।कुल विद्यार्थी 377, 24.5 लाख रुपए बसूलेंगें

ब्याज समेत राशि वसूली जाएगी... संयुक्त निदेशक 

जांच में दोषी पाए गए सभी निजी विद्यालयों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और ब्याज के साथ उक्त राशि की वसूली की जाएगी ।इसके अलावा मान्यता रद्द की कार्यवाही भी होगी 

राम खिलाड़ी बैरवा ..संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग भरतपुर

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow