राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर श्री अभय नोबल्स स्कूल में आयोजित हुई संगोष्ठी
उपभोक्ता को अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए जागरूक रहना ज़रूरी है।
तख़तगढ़ (बरकत खान) वर्तमान समय में बढ़ती कालाबाज़ारी रोकने के लिए उपभोक्ता को अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए जागरूक रहना ज़रूरी है । उपभोक्ता की जागरूकता के लिए उन्हें आज से ही कदम उठाना चाहिए तो मार्केट में सभी प्रकार की अनियमितताओं को रोका जा सकता है यह विचार श्री अभय नोबल्स संस्थान आलावा द्वारा श्री अभय नोबल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय तख़तगढ़ के सभागार में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर, रविवार को आयोजित संगोष्ठी में राजस्थान हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हनवंत सिंह बालोत ने व्यक्त किए। उपभोक्ता सरंक्षण अधिनियम 1986 (कोपरा) के लागू होने के दिन के उपलक्ष में आयोजित इस उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता जागरूकता के लिए संस्थान ने छात्रों, अध्यापको , व्यापारियो, अभिभावको व जागरूक नागरिकों को आमंत्रित कर, उनकी उपस्थिति में संगोष्ठी का प्रारंभ व्याख्याता किरण कुमार माली ने उपभोक्ता के अधिकारों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। हाई कोर्ट जोधपुर के यंग अधिवक्ता पृथ्वीराज बालोत ने संगोष्ठी में कई उदाहरण प्रस्तुत कानूनी सलाह देते हुए बताया कि उपभोक्ता को सीधे उपभोक्ता मंच जाने से पूर्व संबंधित संस्थान के टोल फ्री नंबर या पते पर अपनी शिकायतों का लिखित में सभी तथ्यों का समावेश करते हुए आवेदन करना चाहिए उससे संतुष्ट नहीं होने पर ज़िला स्तरीय उपभोक्ता मंच, राज्य स्तरीय उपभोक्ता मंच व राष्ट्रीय स्तरीय उपभोक्ता मंच में अपना दावा प्रस्तुत करना है । संस्थान के सचिव शंभु सिंह बालोत ने उपभोक्ता के साथ हो रही अनियमितताओं के उदाहरण देते हुए इसके निराकरण के उपाय बताये । इस अवसर पर कृष्णा सुथार ,मनीषा वैष्णव ने अपनी वार्ता प्रस्तुत की। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह राठौड़ , हनवंत सिंह मोरुआ , रंगनाथ पाण्डे, गोविंद सिंह , कांतिलाल , डॉ पायल बालोत , निर्मला कंवर , दिव्या सुथार, राजेंद्र कंवर , कांतिलाल प्रजापति सहित नागरिक , छात्र, छात्राएँ उपस्थित रहे । संगोष्ठी का संचालन भाविका चांदौरा ने किया ।