महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन के जन्मोत्सव की तैयारी बैठक सम्पन्न

Dec 25, 2023 - 18:04
 0
महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन के जन्मोत्सव की तैयारी बैठक सम्पन्न

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का आगामी 30 दिसम्बर शनिवार को जन्मोत्सव सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस निमित्त आज हरी शेवा उदासीन आश्रम में सनातन सेवा समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। समिति के महामंत्री अशोक मून्दड़ा ने बताया कि स्वामी जी 62 बसन्त पूर्ण कर 63वें वर्ष में प्रवेश कर रहे है। जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर विविध सेवा प्रकल्प एवं कार्यों पर चर्चा हुई। सेवा कार्यों का समिति बनाकर कार्य विभाजन किया गया। समिति के मंत्री महेश नवहाल ने बताया कि स्वामी जी के 30 दिसम्बर 2023 के जन्म दिन को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में समिति द्वारा मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। संत मयाराम ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसके तहत संतो-महात्माओं का दर्शन प्रवचन भजन, श्री हरि सिद्धेश्वर मंदिर में भगवान शिव का रूद्राभिषेक, गौ पूजन सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाने के बारे में बताया। जन्मोत्सव के उपलक्ष में जरूरतमंदो को कम्बल व गर्म वस़्त्र वितरण किये जायेगें। अन्न क्षेत्र की सेवा होगी। आज की बैठक में सर्व समाज, सेवा संगठनों, संस्थान के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। हंसगंगा हरीशेवा भक्त मण्डल के कार्यकर्ता भी बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में संत राजाराम, संत गोविन्दराम, सचिव हेमन्त कुमार वच्छानी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, रविन्द्र कुमार जाजू, तुलसीराम शर्मा, बद्री सोमानी, सुरेश गोयल,  भगवान सिंह, सत्यम शर्मा, मुरलीधर कोली, बाबूलाल सेन, हेमनदास भोजवानी, पंकज आडवानी, महेश नावानी, रमेश नेभवानी, ईश्वर आसनानी, अंबालाल नानकानी, पुरूषौत्तम परियानी, हीरालाल गुरनानी, महावीर खंडेलवाल, हरीश गुरनानी, गोपाल नानकानी, पुरूषौत्तम नथरानी सहित अनेक प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................