नुक्कड़ नाटक कर टपूकड़ा महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं ने दिया नशा मुक्त जीवन जीने का संदेश
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविकाओं द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन गवारिया बस्ती टपूकड़ा को नशे से दूर रहने व नशे का हमारे परिवार पर पड़ने वाले बुरे प्रभावो के बारे में जागरूक करने हेतु एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज चौपड़ा के नेतृत्व में स्वयं सेविका तनु, सोनाक्षी, सुमन, पूजा, कोमल, आदि ने टपूकड़ा कस्बे के मुख्य मुख्य स्थानों पर जाकर नशा मुक्ति के इस नाटक के माध्यम से युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति व उसका समाज व देश के विकास की प्रगति पर पढ़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुए अपने बच्चों व समाज के बेहतर भविष्य हेतु नशे से दूर रहने हेतु बस्ती के निवासियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। शिविर के बौद्धिक सत्र में आज प्रो चोपड़ा ने भारत व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं व समाज के पिछड़े वर्गो के लिए चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।