रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
कोटपूतली (बिल्लू राम सैनी)
कोटपूतली कस्बे के राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने विकसित भारत मिशन 2047 की थीम पर विभिन्न रंगोलियों का निमार्ण कर विकसित भारत का संकल्प लिया। जिसमें प्रथम स्थान छात्रा अनामिका तंवर व उसकी टीम ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर सरिता गुर्जर व मोना की टीम रही। जबकि तृतीय स्थान चंचल एवं साक्षी सैनी व उसकी टीम ने प्राप्त किया। शिविर के बौद्धिक सत्र में प्रो. पदमा मीना ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। स्वयंसेवकों ने वाजपेयी की अनेक प्रसिद्ध कविताओं का वाचन किया और उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करने का प्रण लिया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन किया गया और स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में श्रमदान किया गया। अंत में स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। इस दौरान वरिष्ठ संकाय सदस्य सुरेश कुमार यादव, एनएसएस संयोजक सज्जन सिंह यादव, प्रो. पदमा मीना, नरेन्द्र कुमार मीना, संदीप आर्य समेत बडी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।