करंट लगने से खेत मालिक व सिंजारी की मौत, विधायक ने कलेक्टर से की मुआवजे की मांग
जहाजपुर (आज़ाद नेब) शक्करगढ थाना क्षेत्र के बेकली की गांव मे खेत पर करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई विधायक गोपीचंद मीणा ने जिला कलेक्टर से बात कर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
शक्करगढ थाना अधिकारी श्रद्धा शर्मा शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेकली गांव मे खेत की बाड के पास लगी बिजली की डीपी से ओस की बूंदो के कारण गिली लकडी की फाटक (गेट) को खोलते समय करंट आने से दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर और दोनो रणजीत सिंह निवासी बेकली व भैरूलाल रेगर निवासी अमरगढ के शवों को जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी मे रखवाया जहा दोनो मृतको का पोस्टमार्टम करा शव परिजनो को सुपूर्द किया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
हादसे की जानकारी मिलते ही विधायक गोपीचंद मीणा अस्पताल पहुंचे जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की। इस दौरान भाजपा शक्करगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नंद भंवर सिंह सहित अन्य लोक मौजूद थे।
परिजनों से जानकारी करने पर बताया कि रणजीत सिंह व उनके खेत पर आदोली का कार्य करने वाले भैरूलाल रेगर हर रोज की तरह खेत पर गये।लेकिन रात्रि को अधिक ओस के चलते खेत पर लगी लकडी की बाड ओस से गिली हो रही थी और खेत मालिक व सिजांरी खेत पर पहुचे और खेत की पर अन्दर जाने के लिए लकडी की गिली बाड को खोलने लगे तभी बिजली की लगे ट्रांसफार्मर से गिली लकडी की बाड मे करंट दोड गया और दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।