सांसद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेकर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जागरूक

Dec 26, 2023 - 17:27
Dec 26, 2023 - 20:19
 0
सांसद ने  विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेकर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जागरूक

भरतपुर 26 दिसम्बर। सांसद श्रीमती रंजीता कोली विकसित भारत यात्रा में लोकसभा क्षेत्र भरतपुर के जिले की विधानसभा बयाना के बागड़ फील्ड, नगर पालिका, बयाना में भाग लिया और भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में लोगों को जागृत किया एवं हर वर्ग के गरीब परिवार के लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने को कहा।

        सांसद श्रीमती कोली ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है इसका लाभ प्रत्येक गांव के हर वर्ग एवं हर धर्म के लोगों तक मिले। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश उन्नति कर रहा है तथा 2047 में विकसित भारत का संकल्प लिया है। इसमें सभी नागरिक भागीदार बनकर सरकार की योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना में सभी परिवारों को लाभ लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कुमार बट्टा, पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल, बयाना ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगमोहन खटाना, एडवोकेट मोहन शर्मा, एवं नगर पालिका बयाना के सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow