काली बाई किन्नर की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 110 बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए
आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को वितरित किए स्वेटर
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे के राउमावि के खेल मैदान में स्तिथ आगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को काली बाई किन्नर की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। काली बाई किन्नर के शिष्य राजू किन्नर की शिष्या सनम बाई किन्नर ने पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके आगनबाड़ी में अध्ययन करने के लिए आने वाले बच्चों को स्वेटर वितरित किए। कस्बे के सभी 8 आंगनबाड़ी केंद्र के करीब 110 बच्चों को स्वेटर वितरित करके चॉकलेट वितरित किए। सनम बाई ने बताया कि हम किन्नर समाज के लोग सभी समाज को मानते है। मैने मदरसे में भी बच्चों के लिए एक दिन के भोजन की व्यवस्था की है। वही आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर वितरित की है। इस दौरान एलएस प्रियंका कुमारी, नितेश सैनी, विद्या शर्मा, राजेश कनवा, सुमन राठी, शांति सोनी, सुमन योगी, मनफूली देवी समेत अन्य कार्यकर्ता व सहायिका मौजूद रही।