उप निदेशक ने किया कई औषधालयों का निरीक्षण: उदयपुरवाटी में किया पौधा रोपण
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज उदयपुरवाटी के साथ नवलगढ़ ब्लॉक के कई राजकीय आयुर्वेद औषधालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमे जाखल, लोहार्गल, टॉड पूरा, चिराना व उदयपुरवाटी के आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,ब्लॉक आयुष चिकित्सालय उदयपुरवाटी शामिल है। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाए गए।सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की ड्यूटी के साथ साथ आयुर्वेद के प्रचार प्रसार में भी अपनी महती भूमिका निभाए और सभी वेलनेस सेंटर्स पर योग इंस्ट्रेक्टर द्वारा रोज योग करवाया जाना चाहिए।
निरीक्षण के बाद उदयपुरवाटी में पौधा रोपण भी यहां के स्टाफ के साथ किया गया ,इस मौके पर उपनिदेशक ने कहा की पौधों की परवरिश छोटे बच्चो की तरह होगी तब ही हर्बल गार्डन खिला खिला नजर आएगा।आपको बता दे की आज योगा इंस्ट्रेक्टर ममता भोंकल अपने 26 वें जन्मदिन पर 5 पौधे यहां बने हर्बल गार्डन में लगाने की मंशा पूर्व में रखी थी, जिसको निरीक्षण के दौरान आए उप निदेशक व स्टाफ के साथ मिलकर हर्बल गार्डन में हरितमा की चादर बढ़ाई और पौधों के सरंक्षण का संकल्प भी लिया।इस दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.राजेंद्र कुमावत, योग इंस्ट्रेक्टर विकास कुमावत,ममता भोंकल,आशा सुमन योगी,राजबाला कुमावत,लाल चंद, समाजसेवी फूलचंद कुमावत, विवेक कुमार सहित कई जने उपस्थित रहे।