नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने किया राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
नवलगढ़ तहसील के परसरामपुरा के पास भोपतपुरा की ढाणी में हुआ राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण - नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने किया राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण--शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा व माला पहनाकर किया अपने लाडले विधायक शर्मा का अभिनंदन :चिकित्सा व शिक्षा की हर सुविधा ही उपलब्ध करवाना ही मेरा उद्देश्य ......डॉक्टर राजकुमार शर्मा
उदयपुरवाटी(सुमेर सिंह राव)
परसरामपुरा(नवलगढ़) भोपतपुरा में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण नवलगढ़ विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ राजकुमार शर्मा ने किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञान सिंह राव ने की l कार्यक्रम में बोलते हुए नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की भोपतपुरा तो मेरे लिए ननिहाल जैसा है, ढाणियों की गलियों में भी बन रही है सड़कें, सड़कों के निर्माण कार्य में आमजन करें सहयोग, चिकित्सा और शिक्षा की हर सुविधा उपलब्ध करवाना ही मेरा प्रमुख उद्देश्य है l विधायक ने आगे कहा की भामाशाह परिवार का सहयोग भावी पीढ़ी या हमेशा याद करेगी l
इस दौरान नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, सरपंच करणीराम, उपसरपंच महावीर सैन, जिपस बजरंगलाल जांगिड़, पंसस संतोष देवी, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, परसरामपुरा पूर्व सरपंच बनवारीलाल कुमावत, सिंगनौर पूर्व सरपंच शीशराम गोदारा रहे l विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक सिंह ने स्वागत भाषण दिया l भामाशाह परिवार के शिव नारायण सिंह का किया सम्मान l कार्यक्रम का संचालन सुरेश गुर्जर ने किया l इस मौके पर गुलाब सिंह राव, सीएससी प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमावत, शंकर सिंह पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र राठी ,प्रधानाचार्य रमेश रोलन ,सुंदर सिंह ,भरत सिंह ,मगन सिंह ,ओमप्रकाश फौजी, दिनेश राव ,सवाई सिंह ,छगन सिंह, माधो सिंह ,नरपत सिंह ,अरुण सिंह ,हरदयाल सिंह, दिनेश शर्मा ,मुकेश जांगिड़, गिरधारी सिंह, पुरुषोत्तम सिंह राव, पहलाद सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे l
रायबख्श सिंह जी को किया नमन,---"भोपतपुरा तो मेरे लिए ननिहाल जैसा"
"ढाणियों की गलियों में भी बन रही हैं सड़कें"
"सड़कों के निर्माण कार्यों में आमजन करें सहयोग"
"चिकित्सा और शिक्षा की हर सुविधा उपलब्ध करवाना ही मेरा उद्देश्य"
"भामाशाह परिवार का सहयोग भावी पीढ़ियां याद रखेंगी"
भामाशाह परिवार के शिवनारायण सिंह का किया सम्मान
इस मौके पर गुलाब सिंह राव, सीएचसी प्रभारी डॉ. वीरेंद्र कुमावत, शंकर सिंह सैनी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र राठी मेघवाल, प्रधानाचार्य रमेश रोलन, सुंदर सिंह, भरत सिंह, मगन सिंह, ओमप्रकाश फौजी, दिनेश राव, सवाई सिंह, छगन सिंह, माधोसिंह, नरपत सिंह, अरुण शर्मा, हरदयाल सिंह, दिनेश शर्मा, मुकेश जांगिड़, गिरधारी सिंह, प्रहलाद सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद -- सुरेश गुर्जर ने किया संचालन