जागीरदावाला के राधा गोविंद मंदिर में होगा हवन एवं विशाल भंडारा:श्रीमद् भागवत कथा में रुक्मणी विवाह में हुआ कन्यादान
हमने अपने ही भाइयों का तिरस्कार नहीं किया होता तो देश में धर्मांतरण कभी पैर नहीं पसारता.... अशोक पारीक भैया
उदयपुरवाटी / चंंवरा (सुमेर सिंह राव )
उदयपुरवाटी क्षेत्र के गुड़ा ढहर के जागीरदावाला की ढाणी के राधा गोविंद मंदिर में हवन और विशाल भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन रुक्मणी विवाह में श्रद्धालुओं द्वारा कन्यादान किया गया। श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कथावाचक अशोक पारीक भैया ने कहा कि श्री कृष्ण ने बृज मंडल में अनेक लीलाएं की जिसमें गोवर्धन लीला के माध्यम से प्रकृति के प्रति सभी के हृदय में अपार श्रद्धा प्रकट कर डूबते हुए बृज का रक्षण किया।
अन्नकूट का प्रसाद बृज के सभी जाति समुदाय के लोगों में पहुंचा कर सबको एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा हम श्रीकृष्ण की कथा तो बड़े प्रेम से सुनते हैं लेकिन कृष्ण के उपदेशों का पालन नहीं करते हैं। हमने अपने ही भाई बंधुओं का तिरस्कार नहीं किया होता तो आज हमारे देश में धर्मांतरण कभी पैर नहीं पसार सकता था। हमारे दृष्टि और मन में सभी व्यक्तियों के प्रति प्रेम की भावना रहनी चाहिए। यह भागवत के कृष्ण के मूल भावना है। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक उमेश शर्मा, रमेश शर्मा, दिनेश शर्मा,सुभाष शर्मा, पंकज शर्मा,हनी, भरत शर्मा, गोविंद जोशी,सावरमल शर्मा, कालु शर्मा,रामनिवास सैनी,महिपाल सिंह गुढा, मेन सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा, राजेश खटाणा, प्रकाश मीणा गुड़ा, रोशन गुर्जर नेवरी सहित काफी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे।