ईदुल अजहा व अन्तर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस को लेकर हुई बैठक
तखतगढ़,पाली (बरकत खां)
तखतगढ़ कस्बे में स्थित पुलिस थाना परिसर में मंगलवार 6:00 बजे के करीब सीएलजी सदस्यों की बैठक तहसीलदार , प्रांजल कंवर चौहान के मुख्य अतिथि व थानाधिकारी प्रकाश जीनगर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगामी ईदुल अजहा 29 व गुरु पूर्णिमा द्वारा मनाये जाने वाले त्यौहार ईदुल अजहा एवं मादक पदार्थो के दुरुपयोग एवं तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय नशा एवं मादक पदार्थ निषेध दिवस के तहत सीएलजी सदस्यों से चर्चा की गई। सीएलजी सदस्यों सौहार्द समिति सदस्यों को पुलिस मित्रों व मौजिज व्यक्तियों ने तखतगढ़ 18 तारिक बाढ़ हालत की जानकारी दी, तहसीलदार ने तखतगढ़ में बाढ़ नुकसान हुए मकान जानवरों के मुआवजे की जानकारी बताई , सीएलजी सदस्यों समिति सदस्यों पुलिस मित्रों व मौजिज व्यक्तियों ने विभिन्न सुझाव दिए।सभी सदस्यों को मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने एवं जो लोग तस्करी करते हैं उनकी सुचना पुलिस को देने हेतू हिदायत दी गई सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक पोस्ट नहीं करने तथा युवाओं में बढ़ती नशें की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की अपील की गई व बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा आगामी त्यौहार को शांति शांति पूर्वक मनाये जाने का आश्वासन दिया,व तहसीलदार प्रांजल कंवर ने पुलिस ने मैन मार्केट होते हुए फ़्लैश मार्च निकाला । इस दौरान नगर पालिका चैयरमेन ललित रांकावत, हेड कांस्टेबल पदमाराम, कुंदन सिंह, सांवलाराम, तखतगढ़ सीएलजी सदस्यों भीम सिंह बलाना ,जीतू सिंह , राजपुरा , देवाराम कुमावत , मुस्लिम समाज कमेटी सदर दिन मोहम्मद सिलावट , मेहबूब खा , कैलाश कुमार घांची , हाजी खा पठान , सालूडाराम देवासी रमेश माली, अन्य गांव सदस्य गण मौजूद रहे