तखतगढ़ बस स्टेण्ड के प्रथम तल पर संचालित पालिका कार्यालय को लेकर असमजंस्य में रहे एडीएम
तखतगढ (पाली) बरकत खा
उप तहसील कार्यालय एवं पालिका कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण
तखतगढ़ (पाली) एडीएम डाॅ राजेश गोयल गुरूवार को उप तहसील कार्यालय एवं पालिका कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण को लेकर तखतगढ़ पहुंचे।
उप तहसील कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होने तखतगढ़ बस स्टेण्ड के प्रथम तल पर संचालित पालिका कार्यालय को लेकर असमजंस्य जताया। उन्होने पालिका इओ कक्ष में पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत से भी चर्चा की। पालिकाध्यक्ष ने भी पालिका के नए भवन को लेकर कार्ययोजना तैयार करवाने की बात बताई। सत्ता परिवर्तन से प्रशासन के एक्शन मोड़ के सवाल पर कहा कि प्रशासन पहले की भांति कार्य कर रहा है। पूर्व में जो शिविर लगे थे उस शिविरों में प्रशासन पूर्णत मुश्तैद रहा। वही, वर्तमान में विकसित भारत के शिविर में भी पूर्ण मुश्तैद है। एडीएम ने कहा कि नगरपालिका के डंपिंग यार्ड को लेकर भी ग्राम पंचायत की भूमि दिलाने पर चर्चा हुई। एडीएम डाॅ गोयल ने पालिका के वार्ड संख्या 17 के उप चुनाव को लेकर एआरओ एवं सुमेरपुर तहसीलदार प्राजंलकंवर से भी चर्चा की। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा, अधिशासी अधिकारी नीलकमलसिंह राणावत भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि एडीएम डाॅ गोयल का 22दिबसंर को दौरा था। लेकिन,कारणवश वे तखतगढ़ नही पहुंच पाए।