सुशासन दिवस के तहत् विशेष सफाई कार्ययोजना की तैयार
तखतगढ (पाली) बरकत खा
तखतगढ़ नगरपालिका प्रशासन ने सुशासन दिवस के तहत् विशेष सफाई की कार्ययोजना तैयार की है। विभिन्न वार्डो में सफाई अभियान चलाया जाएगा।दरअसल, स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक के 23दिसबंर के जारी आदेश की पालना में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के उपलक्ष्य में सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत के निर्देशों की पालना में पालिका क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।वार्ड संख्या 1.2 एवं 3 के टास्कावावास में 29एवं 30दिसबंर को, वार्ड संख्या 4एवं5 खेड़वास में एक जनवरी, वार्ड 6एवं 7 खेड़ावास में 2एवं 3जनवरी, वार्ड संख्या 8एवं9 महावीर बस्ती में4जनवरी, वार्ड संख्या 10एवं 11 महावीर बस्ती में 5एवं 6जनवरी, वार्ड संख्या 12 व 13 खारचियावास में 8जनवरी, वार्ड संख्या 14 एवं 15 धोरावास 9जनवरी, वार्ड संख्या 16 एवं 17 मामाजी गली व मीनों का वास 10जनवरी को सफाई करेगें। वही, वार्ड संख्या 18व19 रामकावावास 11एवं 12जनवरी, वार्ड संख्या 20 एवं 21 में जैनों की गली में 13जनवरी, वार्ड संख्या 22 एवं 23 सुथारों की गली एवं रामदेवजी की गली में 15जनवरी एवं वार्ड संख्या 24 एवं 25 सैनिक काॅलोनी एवं चक्की गली में 16 जनवरी को सफाई करेगें।
इनका कहना है -राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में दिनांक 29दिबसंर से 16जनवरी तक सुशासन दिवस के तहत विशेष सफाई कार्यक्रम चलाया जाएगा। नीलकमल सिंह,अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका,तखतगढ़।