शहदपुर में कृषि अधिकारियों ने ड्रोन से करवाया नैनो यूरिया का छिड़काव :ड्रोन तकनीकी कृषि के क्षेत्र में नवाचार : राजेन्द्र प्रधान
महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शुक्रवार को महुवा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कमालपुर व शहदपुर में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव करवाया गया जिसको कृषको ने उत्सुकता पूर्वक देखा एवं कृषि के लिए उपयोगी बताया।
इस दौरान वहां मौजूद महुवाविधायक राजेन्द्र प्रधान ने किसानों को बताया बताया की किसान अपने खेतों में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल कर कीटनाशक एवं नैनो उर्वरक का छिड़काव कर कम समय में कीट - व्याधि के नियंत्रण के लिए दवा का छिड़काव आसानी से कर सकते है, ड्रोन तकनीक का कृषि में उपयोग करने एवं किसानों को इसके प्रति जागरूक करने एवं युवाओं को खेती की तरफ आकर्षित करने में सहायक होगी। उन्होंने बताया कि अब कम समय में आसानी से खेती में छिड़काव हो सकेगा जिससे खेती में लागत कम होगी. किसान सामूहिक रूप से ड्रोन का इस्तेमाल कर लागत में कमी एवं समय की बचत कर अपनी आमदनी भी बढ़ा सकेंगे। विधायक राजेंद्र प्रधान ने क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) दौसा पी० सी० मीना ने बताया कि नैनो यूरिया फसलो के लिए उपयोगी है एवं किसानों में दिन प्रतिदिन जागरूकता बढ़ने एवं उपयोग करने वाले किसानो के सकारात्मक परिणाम आने से किसानों में रुचि बढी है।
कृषि अधिकारी दौसा अशोक कुमार मीना ने किसानों को सॉइल हैल्थ कार्ड , जैविक खेती , नैनो यूरिया , तारबंदी , फार्म पौंड , कृषि यंत्र , सौलर संयंत्र , प्याज हॉउस , रिज बेड मेकर सहित विभिन्न योजना की जानकारी दी।
इस अवसर पर तहसीलदार महुवा हरकेश मीणा , विकास अधिकारी महुवा विनय मित्र , कृषि अधिकारी दौसा धर्म सिंह गुर्जर , सहायक कृषि अधिकारी महुवा रीना मीना , कृषि पर्यवेक्षक देशराज सिंह गुर्जर,जीतेन्द्र सिंह सहित सैकड़ो कृषक मौजूद थे